केन-बेतवा लिंक परियोजना की रखी PM मोदी ने आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 दिसंबर को अटल बिहारी जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखी. राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत यह इस तरह का पहला प्रयास होगा। इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लगभग 44 लाख लोग और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा। यानी इस परियोजना से दो राज्यों की कुल 65 लाख आबादी को सीधा फायगा पहुंचेगा. इस परियोजना का अनुमानित खर्च 44,605 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं एनालिसिस करने वाले विद्वान लोगों से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं. विकास, जनहित, सुशासन के 100-200 पैरामीटर तय करने चाहिए और फिर जहां-जहां कांग्रेस, लेफ्ट और कम्युनिस्टों ने सरकार चलाई, वहां क्या काम हुआ, हिसाब लगाइए और जहां-जहां बीजेपी को सरकार चलाने का मौका मिला, वहां क्या हुआ ? मैं विश्वास से कहता हूं कि देश में जहां-जहां बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां हर आयाम में बेहतर काम हुआ है।’
बुंदेलखंड को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया,इसके अलावा उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने यहां अपनी स्पीच की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। पीएम मोदी ने कहा कि वीरों की धरती ई बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे। उन्होंने अपनी स्पीच में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि”एमपी में आज हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई है आज बहुत प्रेरणादायी दिन है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में अटलजी का योगदान हमारे स्मृति पटल पर अटल रहेगा।देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का क्रेडिट अंबेडकर को जाता है।लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को इसका श्रेय नहीं दिया, लोगों को पता भी नहीं चलने दिया।
अटल ग्राम सेवा सदन गांवों के विकास को नई गति देंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल ग्राम सेवा सदन गांवों के विकास को नई गति देंगे, मध्यप्रदेश में 1100 से ज्यादा अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का काम आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए पहली किस्त जारी की गई है। कार्यक्रम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती करने वाले हैं।पांच साल के अंदर ढाई लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।हमने 2025 को उद्योग वर्ष के नाम से मनाने का फैसला किया है।अभी तक छह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की हैं। कांग्रेस के लोग आते थे और झूठे वादे करते थे, लेकिन बुंदेलखंड को कभी कोई पैकेज नहीं दिया। सीएम यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सपना देखा था।यहां कभी सूखा न पड़े और पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो। यहां हमेशा पानी की बहुत किल्लत रहती थी कांग्रेस के लोग आते थे और झूठे वादे करते थे, लेकिन बुंदेलखंड को कभी कोई पैकेज नहीं दिया। हमने 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व का आयोजन किया है। इसी के साथ सीएम ने पीएम मोदी के लिए कहा कि सरकार, समाज, व्यवस्था पर समान रूप से ध्यान रखते हुए आपने जो आदर्श स्थापित किया उनके लिए नमन करता हूं। राज्यों के बीच समन्वय होना चाहिए, सालों तक कांग्रेस ने ये नहीं किया। कांग्रेस बुंदेलखंड का भला नहीं सोचती है, जो हो रहा है ये मोदीजी ही कर सकते हैं।