स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1; पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए
रोहित शर्मा ने खुद को बाहर किया गया ? टीम इंडिया के ‘फुस्स’ खिलाड़ियों के लिए नजीर बना ये फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. रोहित इस सीरीज में कुल 31 रन बना सके. रोहित के अलावा बाकी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस भी हाई क्लास नहीं रहा है. विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर तो बार-बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हो रहे हैं. टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम कप्तान रोहित शर्मा पर फिट बैठती नजर आ रही हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले जिस तरह एकांत में बैठे थे, उसने फैन्स का दिल तोड़ कर रख दिया था. अब एक दिन बाद ही रोहित ने इस मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाली. रोहित बाहर हुए या किए गए, ये तो वो ही बता सकते हैं. मगर कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जरूर ये कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की है कि ये ‘हिटमैन’ का खुद का फैसला था
हाल फिलहाल ऐसा कोई उदाहरण नजर नहीं आता कि किसी कप्तान ने खुद को प्लेइंग-11 से बाहर किया हो. लगभग 50 साल पहले जरूर इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने एशेज सीरीज के दौरान शुरुआती छह पारियों में 65 रन बनाने के चलते रोहित जैसा निर्णय लिया था. तब डेनेस सिडनी टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह जॉन एड्रिच ने इंग्लिश टीम कमान संभाली. डेनेस के बाहर रहने के बावजूद इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट गंवा दिया था और वो सीरीज में 0-3 से पिछड़ गई. फिर डेनेस ने पांचवें एवं आखिरी टेस्ट में वापसी की और अर्धशतकीय पारी भी खेली.
अब चलते हैं फिर से सिडनी टेस्ट की ओर… रोहित शर्मा तो इस मुकाबले से बाहर हैं, तब भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ है. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 185 रनों पर ढेर हो गई. भारत की पहली पारी में कुछ बल्लेबाज हवाई शॉट्स मारकर हुए, तो किसी की पुरानी कमजोरी पीछा छूटने का नाम ही नहीं ले रही. एक-दो बल्लेबाजों ने तो क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट फेंक दिया. टेस्ट क्रिकेट में यदि कोई बल्लेबाज 40 रन बनाने के बाद भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट मारकर आउट हो रहा है तो ये सोचने वाली बात है.