कांग्रेस का आरोप छात्रों का होगा नुकसान
भोपाल के 29 कॉलेजों को मिली मान्यता
मध्य प्रदेश के 294 कॉलेजों को नर्सिंग की मान्यता दी गई है | मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 294 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की लिस्ट जारी की है | जारी लिस्ट के अनुसार, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी के 138 कॉलेज और B.Sc. के 156 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता दी गई है | इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 14680 है | दरअसल, मध्य प्रदेश के कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है. यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जिन्हें CBI की दोनों जांच और उच्च न्यायालय की ओर से गठित समिति ने सूटेबल पाया है | जिन 294 ननर्सिंग कॉलेजों को मान्यता प्राप्त हुई है उनमें भोपाल के 29 कॉलेज शामिल किए गए हैं | जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी डिप्लोमा कोर्स है जो तीन साल का है , जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल है , वंही Bsc नर्सिंग कोर्स 4 साल का है | कांग्रेस की यूथ विंग का कहना है की नर्सिंग काउंसिल के इस निर्णय के बाद भी छात्र छात्राओं का नुकसान होगा