अब दिल्ली से मेरठ @40 मिनट, पीएम मोदी ने दी नमो भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली और देश के विकास को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर उन्होंने दिल्लीवासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “अगले 25 साल दिल्ली और देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. वह दिल्ली को 12,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के जनकपुरी – कृष्णा पार्क खंड का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के रिठाला – कुंडली खंड की आधारशिला रखी. पीएम मोदी दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के लिए अत्याधुनिक सुविधा की आधारशिला भी रखी.
विकास के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली के विकास पर ध्यान केंद्रित किया और पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारें किसी आपदा से कम नहीं थीं। वे दिल्ली और देश को विकास की राह से भटका रही थीं। लेकिन अब देश बीजेपी को बार-बार अवसर दे रहा है। हमें दिल्ली को बदलना है और इसे दुनिया की बेहतरीन राजधानी बनाना है।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में देश के कई राज्यों में विकास की नई गाथा लिखी गई है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि दिल्ली के लोग भी बीजेपी पर विश्वास जताएंगे और कमल खिलाने में मदद करेंगे।
दिल्ली को मिली करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लिए कई नई परियोजनाओं का ऐलान किया। इनमें सड़क, मेट्रो और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं दिल्लीवासियों की समस्याओं को हल करेंगी और राजधानी को एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित करेंगी।
आपदा नहीं सहेंगे, दिल्ली बदलकर रहेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जनता से अपील की कि वे उन पार्टियों को नकार दें जिन्होंने दिल्ली को पीछे धकेला है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों को अब यह तय करना होगा कि वे विकास चाहते हैं या सिर्फ वादों की राजनीति।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी बनाने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है।
दिल्ली बदलने का संकल्प
यह रैली आगामी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की बड़ी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। प्रधानमंत्री का संबोधन दिल्लीवासियों को बीजेपी के पक्ष में लाने का प्रयास था, और इसे जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली बदलने का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के अंत में कहा, “हमने देश के कई राज्यों में बदलाव किया है। अब दिल्ली की बारी है। हम दिल्ली को बदलकर रहेंगे और इसे दुनिया के सामने एक आदर्श राजधानी के रूप में पेश करेंगे।”
यह रैली आगामी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की बड़ी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। प्रधानमंत्री का संबोधन दिल्लीवासियों को बीजेपी के पक्ष में लाने का प्रयास था, और इसे जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।