बजट भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा; आत्मनिर्भर भारत को गति मिलेगी- PM मोदी

देश- विदेश मध्यप्रदेश

अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स नहीं, लेकिन विपक्ष को रास नहीं आया

बजट में मिडिल क्लास पर लक्ष्मी की कृपा

आत्मनिर्भर भारत को गति मिलेगी

बजट भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा

12 लाख की सालाना कमाई पर कोई टेक्स नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्सर देने की आवश्याकता नहीं है। वहीं स्टैं डर्ड डिडक्शसन को 75000 रुपये रखा गया है। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी। कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है। बजट पर तमाम नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं।

आत्मनिर्भर भारत को गति मिलेगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से आम आदमी को बहुत फायदा मिलेगा. इससे बड़ा परिवर्तन आएगा. इससे आत्मनिर्भर भारत को गति मिलेगी. देश में टूरिज्म बढ़ा है. टूरिज्म से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. पांडुलिपि संरक्षण की दिशा में कदम उठा रही है. कृषि क्षेत्र पर सरकार का पूरा फोकस है. बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान दिया गया है.

बजट भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन देश की विकास यात्रा के लिए अहम दिन है. यह हर भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करता है. हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर्स के दरवाजे खोले हैं.

आम आदमी का बजट है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश किए आम बजट पर कहा कि ये जनता-जनार्दन का बजट है. ये बजट फॉर मल्टिप्लायर्स है. बढ़िया बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई. ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं का बजट है. रिफॉर्म की दिशा में बड़ा बजट है. इससे बड़ा परिवर्तन आएगा. विकसित भारत के मिशन को बढ़ाने वाला बजट है. आम आदमी की जेब भरने वाला बजट है.

नए टैक्स स्लैब के बारे में विस्तार से जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा.  वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा. 

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी. 

सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. 

अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कर सुधारों को लागू करने में सरकार के एक दशक लंबे प्रयासों पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार के सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा.

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

बजट में अब तक के सबसे बड़े ऐलान

  • 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा
  • न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे- वित्त मंत्री
  • कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है
  • इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है
  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे
  • MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा
  • स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *