ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा, आखिरी विकेट को तरसी टीम इंडिया, लीड 300 पार

खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट जारी है, आज मैच का चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसका स्कोर 200 रन के करीब है और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं। स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस क्रीज पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके हैं

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया.बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी। यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *