सौरभ शर्मा केस में कांग्रेस ने सौंपा लोकायुक्त को ज्ञापन
कांग्रेस ने लोकायुक्त को भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सौंपे सबूत
पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह को सहआरोपी बनाने की मांग
‘सौरभ की डायरी में TC,TM लिखा, वो कौंन हैं खुलासा हो’
कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शपथ पत्र के साथ दिए साक्ष्य
भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षेप से हुई थी सौरभ शर्मा की नियुक्ति
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह आरोपी बनाने की मांग की है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त पहुंचा और शिकायत दर्ज कराते हुए सौरभ शर्मा केस में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया हैं। हेमंत कटारे ने एक बार फिर आरोप लगाया कि पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति भूपेंद्र सिंह के दवाब में हुई थी। ऐसे में उनको इस केस में सहआरोपी बनाया जाना चाहिए। लोकायुक्त डीजी से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने सौरभ शर्मा से जुड़ी नियुक्ति के दस्तावेज शपथ पत्र के साथ सौंपे
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी जेल में हैं। जांच एजेंसियों का शिकंजा सौरभ शर्मा और उसके साथियों पर कसा हुआ है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में ये मुद्दा जमकर गरमाया हुआ है। दरअसल सौरभ शर्मा केस में कांग्रेस पहले से ही पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते आई है। कि सौरभ शर्मा की नियुक्त परिवहन विभाग में भूपेंद्र सिंह के दबाव के चलते की गई थी। अब एक बार फिर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर लोकायुक्त पहुंचा और ज्ञापन देकर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह को केस में सहआरोपी बनाए जाने की मांग की। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा एक छोटा आदमी है। इस मामले में जो बड़े लोग शामिल हैं वो सामने आने चाहिए। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री और सागर जिले की खुरई विधानसभा के बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह की बाकायदा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मामले से जुड़े सबूत व दस्तावेज भी लोकायुक्त को सौंपे।
सौरभ शर्मा के मामले में जहां एक और लोकायुक्त और ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच कांग्रेस ने भूपेन्द्र सिंह पर दोबारा मामले में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हेमंत कटारे ने भूपेन्द्र सिंह के नाम की नोट शीट दिखाते हुए आरोप लगाये थे कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षेप और दबाव से हुई थी। और अब एक बार फिर कांग्रेस ने लोकायुक्त में शिकायत की है कि भूपेंद्र सिंह को इस केस में सहआरोपी इसलिए बनाना चाहिए क्योंकि सौरभ शर्मा तो छोटा सा व्यक्ति है। उसे इस पूरे सिस्टम में लाने वाले भूपेंद्र सिंह ही हैं।