मध्यप्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम तय, जल्द आएगी सूची

Uncategorized

दावेदारों के बीच घमासान, महिलाओं को ज्यादा तवज्जो मिलने की संभावना

BJP प्रदेश संगठन का चुनाव मुख्य दौर में आ गया है…आने वाले एक से दो दिन में कभी भी MP में BJP जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकती है…लेकिन ग्वालियर चम्बल अंचल में एक अनार सौ बीमार जैसे हालात बन गए हैं…ग्वालियर चंबल अंचल को MP की राजनीति का मुख्य केंद्र माना जाता है…यहां से बड़े बड़े दिग्गज प्रदेश और देश की राजनीति में अपना लोहा मनवा चुके हैं…ऐसे में अंचल के जिलों में खासकर ग्वालियर में जिलाध्यक्ष का चयन BJP के लिए टेडी खीर बन गया है…अंचल के दो दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक चेहरे रेस में आगे-पीछे बने हुए हैं

आइये आपको कुछ सम्भावित नाम से रूबरू कराते है…जो BJP जिला अध्यक्ष की रेस के मैदान में है….

GFX IN…..

ब्राह्मण समाज (HDR)

शैलेंद्र बरुआ- सिंधिया खेमा

जयप्रकाश राजोरिया-संगठन की पसंद

अशोक शर्मा- सिंधिया खेमा

क्षत्रिय समाज (HDR)

रामेश्वर भदोरिया-नरेंद्र सिंह तोमर खेमा

अशोक जादौन-नरेंद्र सिंह तोमर खेमा

वैश्य समाज(HDR)

पारस जैन- नरेंद्र सिंह तोमर खेमा

विनय जैन- नरेंद्र सिंह तोमर खेमा

अनिल सांखला-सिंधिया खेमा

पिछड़ा वर्ग (HDR)

धर्मेंद्र राणा- नरेंद्र सिंह तोमर खेमा

अल्वेल घुरैया-सिंधिया खेमा

रविंद्र राजपूत- संगठन की पसंद

कनवर मंगलानी- सिंधिया खेमा

जिलाअध्यक्षों के नाम का ऐलान कब किया जाएगा और कांग्रेस के आरोपों पर ग्वालियर के पू्र्व सांसद और संगठन के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि बूथ और मंडल चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष चुनाव भी जल्द पूरा होगा, कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है बीजेपी पार्टी में सिंधिया खेमा और नरेंद्र सिंह तोमर खेमा जैसा कोई भी माहौल नहीं है। यहां सभी भाजपा के कार्यकर्ता है। ऐसे में जिला अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर नाम का ऐलान किया जाएगा।

बहरहाल एक अनार सौ बीमार जैसे हाल के बीच रेस में शामिल सभी चेहरे अपने अपने प्रयासों में जुटे हुए है….हालांकि ग्वालियर में सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर,नरोत्तम मिश्रा,जयभान सिंह पवैया और माया सिंह सहित बड़े नेताओं के आपसी सहमति वाले नाम को प्राथमिकता मिल सकती है….ऐसे में देखना होगा कि अंचल के दो दिग्गज नेताओं के समर्थन और कास्ट फैक्टर को मैनेज कर कौन जिलाध्यक्ष की कमान संभालता है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *