L&T चेयरमैन SN  सुब्रमण्यम का बयान ; ‘बीवी निहारने से नहीं चलेगा काम…’

Uncategorized देश- विदेश मध्यप्रदेश

90 घंटे ऑफिस में बिताओ, छोड़ो आराम’ ‘मेरा बस चले तो मैं संडे को भी ऑफिस बुलाऊं…’

काम के घंटे कितने हों, घर में कितना वक्त दें, परिवार के साथ कितना टाईम स्पेंड करें। वैसे तो एक निजी मामला होता है। लेकिन अब इस पर बहस छिड़ी हुई है। इन्फोसिस प्रमुख नारायणमूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत करने वाला बयान अभी थमा भी नहीं था, कि अब एक शख्स ने उनसे दो कदम आगे बढ़ते हुए एक नइ बहस छोड़ दी है। इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मशहूर कंपनी L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की है।इस बयान ने कर्मचारियों के काम के घंटों को लेकर अब एक नई बहस छेड़ दी है। दरअसल एम्प्लॉई से हफ्ते में कितने घंटे काम करवाना चाहिए, इसे लेकर कारोबारी दुनिया में तगड़ी बहस चल रही है। यह बहस इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के उस बयान के बाद शुरू हुई जिसमें उन्होंने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी। इसे लेकर गौतम अडानी समेत कई कारोबारी हस्तियों ने अपनी-अपनी राय रखी। लेकिन अब एक कारोबारी ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की है। साथ ही इन्होंने संडे को भी काम करने की बात कही है।यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। उनका यह सुझाव कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान आया। इसमें उनसे पूछा गया था कि एलएंडटी अभी भी अपने कर्मचारियों से शनिवार को काम क्यों करवा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे कर्मचारियों से संडे (रविवार) को भी काम नहीं करा पा रहे हैं।

इसमें वह कह रहे हैं, ‘मुझे खेद है कि मैं संडे को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं संडे को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं भी संडे को काम करता हूं।’ साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से पूछा, ‘घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।’ इस वीडियो में वह आगे हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत कर रहे हैं।सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे काम की बात को लेकर चीन और अमेरिका का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि चीनी लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिकी लोग हफ्ते में केवल 50 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘तो यही आपके लिए उत्तर है। अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है तो हफ्ते में 90 घंटे काम करना होगा। आगे बढ़ो, दोस्तों। चलो।’

एसएस सुब्रमण्यन ने अपने थॉट के सपोर्ट में एक चीनी व्यक्ति के साथ हुई चर्चा का हवाला दिया. उन्होंने दावा किया कि उस व्यक्ति ने चीन के अमेरिका से आगे निकलने की संभावना का क्रेडिट वहां के कर्मचारियों को दिया, जो हर हफ्ते 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिकी कर्मचारी आम तौर पर 50 घंटे काम करते हैं. सुब्रमण्यन ने कहा, “अगर आप दुनिया में टॉप पर रहना चाहते हैं, तो आपको हफ्ते में 90 घंटे काम करना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *