भाग्य लक्ष्मी सीरियल में मिला, जिसने भाग्य पलटा
भोपाल ने बॉलीवुड को एक से एक कलाकार दिए हैं I उसी कड़ी में इन दिनों वर्ल्ड टेलीविजन पर जीटीवी के माध्यम से भोपाल कायस्थ समाज की बेटी और अभिनेत्री अपने अभिनय से सबको अपना दीवाना बना रही है। इस अभिनेत्री का नाम है ऐश्वर्य खरे। महज 8 साल के कॅरियर में टीवी इंडस्ट्री में एक अहम मुकाम बनाने वाली ऐश्वर्य खरे का सपना टेलीविजन क्वीन एकता कपूर के सीरियल में काम करने का था, उन्हें जब यह मौका भाग्य लक्ष्मी सीरियल में मिला तो उनका भाग्य ही पलट गया…… आज ऐश्वर्य देश विदेश के करोड़ों टीवी सीरियल देखने वालों को अपनी सादगी भरे अभिनय से अपना फैन बना रही हैं। भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश के कायस्थ समाज को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है I
टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर कई हिट शोज के बाद भाग्य लक्ष्मी जैसा धारावाहिक लेकर आई थी। लगातार तीन साल चले और 1 हजार से ज्यादा एपिसोड पूरा कर चुके इस धारावाहिक ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। ऐश्वर्य खरे की बेहतर एक्टिंग के कारण भाग्य लक्ष्मी जी टीवी का सबसे फैमस और सबसे ज्यादा देखा जाने वाले शो बना। इस सीरियल की सफलता से लोग ऐश्वर्य खरे को लक्ष्मी के नाम से जानने लगेI परिणामस्वरूप अपने इसी किरदार की बदौलत ऐश्वर्य खरे ने न जाने कितने जी रिश्ते अवार्ड अपने नाम कर लिए।
भोपाल के प्रसिद्ध भजन गायक रवि खरे और रेडियो उद्घोषिका शुभ्रा खरे की बेटी ऐश्वर्य खरे ने अपनी स्कूल की पढ़ाई भोपाल के बोनी फोई स्कूल और सेंट थेरेसा स्कूल, से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से की। ऐश्वर्य खरे ने मास मीडिया में ग्रेज्युशन किया है। अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने बहुत-ही कम समय में भारतीय लोगों के दिलों में जगह बना ली है। आज वह भारत की सबसे लोकप्रिय एक्टर और मॉडल हैं।
भोपाल की रहने वाली फैमस टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्य खरे का एक्टिंग के क्षेत्र में आने का कोई प्लान नहीं था। छोटे पर्दे पर आने से पहले वह एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। लेकिन अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई थिएटर किए और इसी दौरान उनकी रुचि एक्टिंग में हुई और साल 2014 में उन्होंने टी.वी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा।
ऐश्वर्य खरे ने पहला टीवी धारावाहिक ये शादी है या सौदा से दूरदर्शन चैनल पर डेब्यू किया था। सीरियल के डायरेक्टर लाल विजय शाहदेव ने उनकी एक्टिंग को और निखारा I उसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक किए I वह नागिन-5, ये है चाहतें और साम-दाम दंड भेद जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रहीं है।
ऐश्वर्य खरे ने अपने कॅरियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। उन्होंने एक वक्त ऐसा भी देखा जब उनके पास कोई काम नहीं था और अंत में उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने और विदेश जाने का पूरा मन बना लिया था। लेकिन ये हैं चाहतें, नागिन 5 के छोटे लेकिन अहम रोल करने के बाद उन्हें एकता कपूर ने अपने सीरियल भाग्य लक्ष्मी की हीरोईन बनाकर परवान चढ़ा दिया।
कायस्थम भोपाल संस्था इस प्रतिभाशाली बेटी, कायस्थ समाज की शान और गौरव पर गर्व करती है तथा ऐश्वर्य खरे को अपनी शुभकामनाये देती है I