भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा महामुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से होना है. सीरीज 1-1 से फिलहाल बराबरी पर खड़ी हुई है. हाल में गाबा में हुआ टेस्ट मैच खराब मौसम के कारण ड्रॉ पर छूटा. दोनों ही टीमों के लिए मेलबर्न का टेस्ट मैच और उसके बाद सिडनी में नए साल पर होने वाला मुकाबला WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पि यनशिप) फाइनल के लिहाज से बेहद अहम है.
वहीं अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन, मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी BGT में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज के 3 मुकाबलों में 12.60 के एवरेज से महज 63 रन बनाए हैं. वहीं मिचेल मार्श ने 3 मैचों में 13.80 के एवरेज से 69 रन बना सके, इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में इन दोनों के आंकड़े इनके कैलिबर के हिसाब से चिंताजनक हैं.
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लंबे समय से शानदार टेस्ट ओपनर रहे हैं. ख्वाजा ने कुल 76 टेस्ट मैचों में 44.46 के एवरेज से 5514 रन बनाए हैं. वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अब तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.28 के एवरेज से 2079 रन बनाए हैं. ऐसे में यह बात तो स्पष्ट है कि इन दोनों का बल्लेबाजी एवरेज BGT में उनके करियर के कुल एवरेज से भी खराब चल रहा है